फ्रिज से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके

Use these methods to remove the odor from the fridge
[email protected] । Mar 19 2018 3:21PM

जब आप सुबह उठते हैं और नाश्ता बनाने के लिए फ्रिज खोलते हैं तो उसमें से जब स्मेल आती है तो आपकी भूख ही मर जाती है। ऐसे में आपका मन ही नहीं करता कि आप नाश्ता तैयार करें।

जब आप सुबह उठते हैं और नाश्ता बनाने के लिए फ्रिज खोलते हैं तो उसमें से जब स्मेल आती है तो आपकी भूख ही मर जाती है। ऐसे में आपका मन ही नहीं करता कि आप नाश्ता तैयार करें। फ्रिज से आने वाली बदबू से न सिर्फ आपकी भूख पर विपरीत असर पड़ता है, बल्कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होता है। तो चलिए आज हम आपको फ्रिज की बदबू मिटाने के कुछ आसान तरीके बताते हैं−

करें खाली

अगर आपके पास समय है तो फ्रिज की बदबू मिटाने के लिए इस तरीके को अपनाया जा सकता है। इसके लिए आप फ्रिज को पूरी तरह साफ करें। इससे बदबू तो खत्म होगी ही, साथ ही फ्रिज भी साफ हो जाएगा। हालांकि इसमें आपको थोड़ा समय लग सकता है, इसलिए वीकेंड पर फ्रिज साफ करना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। वहीं आपके फ्रिज में बदबू न हो, इसके लिए आप समय−समय पर अपने फ्रिज को अवश्य साफ करते रहें। 

एयरटाइट कंटेनर का प्रयोग

अगर आप चाहते हैं कि आपके फ्रिज में खाने की चीजों की स्मेल न हो तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने भोजन को एयरटाइट कंटेनर में बंद करके रखें। इससे खाने के सामान का खराब होने की आशंका भी काफी कम हो जाएगी।

नेचुरल क्लीनिंग साल्यूशन

यूं तो आपको बाजार में कई तरह के क्लीनिंग प्रॉडक्ट मिल जाते हैं, लेकिन इसमें मौजूद केमिकल्स से आपके हाथों व फ्रिज को भी नुकसान हो सकता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो घरेलू चीजों की मदद से भी अपने फ्रिज को साफ कर सकते हैं। मसलन, बेकिंग सोडे के प्रयोग से फ्रिज को साफ करना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। इसके लिए आप एक कटोरी में बेकिंग सोडा भरकर उसे फ्रिज में रख दें। सोडा धीरे−धीरे सारी बदबू को अब्जॉर्ब कर लेगा। ठीक इसी तरह, नींबू के स्लाइस को काटकर फ्रिज में रखने से उसकी स्मेल खत्म हो जाती है। वहीं सिरके और पानी को मिलाकर भी फ्रिज की बदबू को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है। इससे आपका फ्रिज भी एकदम शाइन करने लगेगा। शायद आपको जानकर हैरानी हो लेकिन कॉफी के बीजों को फ्रिज में भरकर रखने से उसकी बदबू खत्म हो जाती है।

सही हो अरेंजमेंट

अमूमन लोग फ्रिज में अपने खाने का सामान रखते हैं लेकिन बहुत से लोगों को उसे रखने का तरीका पता ही नहीं होता। जिससे खाने का सामान खराब हो जाता है, जिससे खाने का नुकसान तो होता है ही, साथ ही फ्रिज में भी बदबू फैल जाती है। इस स्थिति से बचने का सबसे आसान तरीका है कि आप फ्रिज में खाने के सामान को सही तरह से अरेंज करें। उदाहरण के तौर पर, आप फलों और सब्जियों को फ्रिज के ऊपरी हिस्से में रखें ताकि जब भी आप फ्रिज खोलें तो आपको वह सामने ही नजर आ जाए और आप उन्हें खराब होने से पहले ही इस्तेमाल कर लें। इसके अतिरिक्त आप जल्दी खराब होने वाले सामान को फ्रिज में इस तरह रखें कि आपकी नजर उस पर आसानी से पड़ जाए। 

-मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़