Hair Care Tips: समर सीजन में ऐसे करें अपने स्कैल्प की केयर, इन बातों का रखें ध्यान

By दिव्यांशी भदौरिया | Apr 17, 2024

समर सीजन में भीषण गर्मी पड़ने से स्कैल्प में ड्राइनेस होने की समस्या हो जाती है। साथ ही इसका असर बालों पर भी पड़ता हैं। समर सीजन में स्कैल्प की केयर करनी चाहिए। बालों से जुड़ी समस्या पैदा न हो। वहीं अगर स्कैल्प हेल्दी रहेगा तो बाल भी सुंदर होंगे। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप स्कैल्प की केयर करने के लिए फॉलो करें।

स्कैल्प की मसाज करें

स्कैल्प को हेल्दी रखने के लिए आप तेल से स्कैल्प की अच्छी तरह से मसाज करें। स्कैल्प की मसाज करने से जहां ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और स्कैल्प भी हेल्दी रहता है। वहीं स्कैल्प के हेल्दी रखने से बालों में विकास होती है। वहीं बाल झड़ने की समस्या कम होती है।

शैम्पू का ज्यादा न करें इस्तेमाल 

समर सीजन में ज्यादा बालों को धोने से बचना चाहिए। हफ्ते में सिर्फ दो से तीन बार ही धोना चाहिए। बालों को ज्यादा धोने से बालों स्कैल्प को नुकसान हो सकता है। वहीं बालों को धोते समय कम शैम्पू का इस्तेमाल करें। बालों के लिए बेहतर शैम्पू के इस्तेमाल करें और इसके लिए आप डर्मेटोलॉजिस्ट या किसी ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं।

स्कैल्प पर न लगाएं कंडीशनर

गर्मियों के मौसम में पसीना बहुत होता है और इस वजह से हेयर्स ड्राई हो जाते हैं। कंडीशर का स्कैल्प पर इस्तेमाल करने से ड्राई हो जाते हैं। इसका प्रयोग करते समय ध्यान रखे कि इसे स्कैल्प पर न लगाएं। कंडीशनर स्कैल्प पर लगाने से बालों की जड़ों पर इसका असर है जो बालों को नुकसान पहुंता सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

- बालों पर ज्यादा हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल न करें।

- बाहर जाने के दौरान बालों को बांध कर रखे।

- धूल और प्रदूषण से बचाने के लिए बालों को कवर करें।

- बालों को ठंडे पानी से धोने से बचें।

प्रमुख खबरें

बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में फैक्टरी में लगी आग, दमकल मौके पर पहुंची

Rafah में सैन्य कार्रवाई के लिए जरूरी हथियार हमारे पास हैं : Israeli Army

Uttarakhand: देहरादून में कबाड़ी की दुकान में विस्फोट, आठ लोग घायल

एमवीए महाराष्ट्र में लोकसभा की 30 से 35 सीट पर जीत दर्ज करेगा : Sharad Pawar