एक महीने में तैयार हो जाएगा ‘न्यू इंडिया 2022’ दस्तावेज: नीति आयोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2018

नयी दिल्ली। नीति आयोग ने आज कहा कि ‘न्यू इंडिया 2022’ के लिए विकास एजेंडा को राज्यों की टिप्पणियों के बाद एक महीने में अंतिम रूप दे दिया जाएगा। नीति आयोग इस दस्तावेज पर काफी समय से काम कर रहा है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने परिषद की आज हुई चौथी बैठक में इस मुद्दे को नहीं उठाये जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘न्यू इंडिया 2022 के विकास एजेंडा को अभी भी सुधारा जा रहा है। इसे नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में आज प्रस्तुत नहीं किया गया। हम चाहते हैं कि दस्तावेज में जमीनी हकीकतें दिखें।’’ 

 

आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने जोर दिये जाने पर कहा, ‘‘विकास योजना (दस्तावेज) लगभग तैयार है , इसे टिप्पणी के लिये जल्दी ही राज्यों के पास भेजा जाएगा। हमें अधिक परामर्श की जरूरत लगी। इसे एक - डेढ़ महीने में अंतिम रूप दे दिया जाएगा।’’ आयोग ने शुरुआत में तीन दस्तावेज लाने की योजना बनायी थी जिनमें एक तीन वर्षीय कार्य योजना , सात वर्षीय मध्यावधि रणनीति पत्र तथा एक 15 वर्षीय दृष्टकोण पत्र शामिल हैं। 

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar