बेहद शक्तिशाली तूफान ट्रामी जापान की ओर मुड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2018

तोक्यो। विशाल और बहुत शक्तिशाली तूफान ट्रामी शुक्रवार को जापान की ओर मुड़ गया। मौसम एजेंसी ने चेतावनी दी है कि तूफान सप्ताहंत में देश से होकर गुजरेगा। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और मूसलाधार बारिश होगी। अपने केन्द्र के नजदीक से अधिकतम 162 किलोमीटर (100 मील) प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रहा तूफान ट्रामी जापान के दक्षिणी द्वीप की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के सकिको निशोओका ने एएफपी को बताया कि अनुमान के मुताबिक यह जापान से तेज रफ्तार में गुजरेगा और इससे पहले हम लोगों को सर्तक कर रहे हैं।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि तूफान अब उत्तर-पश्चिम की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है लेकिन उम्मीद है कि यह पूर्व दिशा की ओर मुड़ जाएगा। यह शनिवार को ओकिनावा और अमामी द्वीपों के बहुत करीब आ जाएगा। इसमें बताया गया है, ‘‘तेज हवा और भारी बारिश को लेकर कृपया सर्तक रहें।’

 

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार