By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2025
महाराष्ट्र के नागपुर में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ‘कार्गो सेक्शन’ (माल ढुलाई खंड) से 10 किलोग्राम से अधिक गांजा से भरा एक पार्सल जब्त किया गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
सोनेगांव थाने के अधिकारी के अनुसार, शनिवार देर रात हवाई अड्डे पर नियमित जांच के दौरान कर्मियों को एक पैकेट से जबर्दस्त गंध का आभास हुआ। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने पार्सल खोला और उसमें से 10.28 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ओडिशा के राहुल फिटनेस जिम से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक फर्जी पते पर यह प्रतिबंधित पदार्थ भेजा गया था। यह पार्सल सड़क मार्ग से नागपुर आया और इसे उड़ान से दिल्ली पहुंचाया जाया जाना था। जिम मालिक ने इस मामले में शामिल होने से इनकार किया है।’’
अधिकारी के मुताबिक, घटना के सिलसिले में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।