राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और मौत, 659 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 08, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 10 और लोगों की मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 482 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 659 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 22,063 हो गयी जिनमें से 4715 रोगी उपचाराधीन हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को जयपुर में तीन, कोटा में दो, अजमेर, बीकानेर, दौसा, जोधपुर और सवाईमाधोपुर में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 482 लोग की मौत हुई है। अकेले जयपुर में ही कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 169 हो गयी है जबकि जोधपुर में 62, भरतपुर में 40, कोटा में 26, अजमेर में 22, बीकानेर में 18, नागौर में 14, पाली में 12 और धौलपुर में 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 31 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि बुधवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में अब तक के सबसे अधिक संक्रमण के 659 नये मामले सामने आये। 

 

इसे भी पढ़ें: सहकारिता आंदोलन को हर व्यक्ति तक पहुंचाने की जरूरत: गहलोत


इनमें जोधपुर में 143, अलवर में 126, जयपुर में 67, बीकानेर में 49, पाली में 32, बाडमेर-राजसमंद में 27—27, नागौर—भरतपुर में 24—24, उदयपुर में 17, जालौर—झुंझुनूं में 16—16, कोटा में 14, दौसा में 12, भीलवाडा-धौलपुर में 11-11, अजमेर और अन्य राज्यों से 8—8, सिरोही में 4, सीकर—चूरू में 3—3,चित्तौडगढ़, हनुमानगढ़, जैसलमेर, करौली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर और टोंक में दो-दो, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर और झालावाड़ में एक-एक नया मामला शामिल है। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला