Corona Cases In India | भारत में COVID-19 के 1009 सक्रिय मामले, केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में बढ़ा खतरा

By अंकित सिंह | May 26, 2025

भारत में पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के 752 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या 1,000 से अधिक हो गई है। केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली ऐसे राज्य हैं, जहां पिछले एक सप्ताह में सबसे अधिक नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। भारत के कोविड-19 अपडेट के अनुसार कुल 1009 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 752 मामले हाल ही में पुष्टि किए गए हैं। केरल में सबसे ज़्यादा 430 सक्रिय मामले हैं, उसके बाद महाराष्ट्र में 209, दिल्ली में 104 और कर्नाटक में 47 सक्रिय मामले हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Corona Cases In India | भारत में कोविड-19 के मामलों में उछाल, महाराष्ट्र में 43 नए मामले दर्ज, दिल्ली और कर्नाटक में बढ़ी संक्रमित मरीजों की संख्या


अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर जैसे कुछ राज्यों में फिलहाल कोई सक्रिय मामला दर्ज नहीं किया गया है। कई शहरों में कोविड-19 के नए मामलों में स्पष्ट वृद्धि के बीच, देश में दो नए वेरिएंट - NB.1.8.1 और LF.7 के मामले सामने आए हैं। यह जानकारी केंद्र सरकार की एजेंसी इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (Insacog) के ताजा आंकड़ों से मिली है।


 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Covid 19 cases| कर्नाटक में सरकार ने मामले बढ़ने पर जारी की एडवाइजरी


केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को राष्ट्रीय स्थिति की समीक्षा की। मंत्रालय ने कहा, "मुख्य रूप से केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक से मामले सामने आए हैं। अधिकांश मामले हल्के हैं और घर पर ही देखभाल की जा रही है।" कर्नाटक में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने रविवार को कहा कि सरकार जोखिम वाले मामलों की जांच समेत सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठा रही है। गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 84 वर्षीय एक व्यक्ति के कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद उसकी मौत को लेकर राव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की परेशानियां थीं। इसलिए हमने ऑडिट के लिए कहा है। हम सीधे तौर पर यह नहीं कह सकते कि उनकी मौत केवल कोविड-19 की वजह से हुई।’’ 

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?