UP में कोरोना संक्रमण के 104 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,619 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 104 नये मामले आये है और अब प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 5619 हो गयी है। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि अब तक 5619 कोरोना संक्रमण के मामले आये है और इनमें से 3238 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है जबकि 2243 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या 138 है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 7249 लोगों के नमूने परीक्षण के लिये भेजे गये है जबकि 928 ‘पूल टेस्ट’ किये गये। 

इसे भी पढ़ें: इंदौर में कोविड-19 से वरिष्ठ डॉक्टर की मौत, अब तक तीन चिकित्सकों ने तोड़ा दम 

उन्होंने बताया कि ऐसा देखा जा रहा है कि प्रवासी मजदूरों में संक्रमण का प्रतिशत काफी अधिक है इसलिये सरकार ने उनसे घर पर पृथक रहने संबंधी नियम का कठोरता से पालन करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में गठित निगरानी समितियों को सक्रिय रखे जाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने छह लाख 58 हजार 982 प्रवासी मजदूरों का सर्वेक्षण किया और इनमें से 764 में कोरोना वायरस के लक्षण पाये गये।

प्रमुख खबरें

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, पोरेल और फ्रेजर-मैकगर्क की अर्धशतकीय पारी

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया