तेलंगाना में कोरोना वायरस के 1,058 नए मामले, चार और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 19, 2020

हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 1,058 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.6 लाख से ज्यादा हो गई। वहीं चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,419 पर पहुंच गयी। राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में कोरोना वायरस के 952 नए मामले, तीन और लोगों की मौत

राज्य सरकार के 18 नवंबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 168 मामले, मेडचल मल्काजगिरि में 93 मामले और रांगारेड्डी में 91 नए मामले सामने आए हैं। इसके अनुसार प्रदेश में 12,682 मरीजों का उपचार चल रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक 50 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है। इसमें कहा गया है कि राज्य में मृत्यु दर 0.54 फीसदी है जबकि स्वस्थ होने की दर 94.59 फीसदी है।


प्रमुख खबरें

Ballia में छात्रा से दुष्कर्म के बाद तस्वीर और वीडियो सार्वजनिक करने के दोषी शिक्षक को 25 साल की जेल

किरदार चुनते वक्त इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचता कि लोग क्या कहेंगे : Manoj Bajpayee

Satwik-Chirag ने Thailand Open जीत के बाद विश्व नंबर एक रैंकिंग हासिल की

Sunak ने Britain में मरीजों को संक्रमित खून चढ़ाए जाने के दशकों पुराने प्रकरण को लेकर माफी मांगी