दुनिया के टॉप 100 शैक्षणिक संस्थानों में शामिल हुई भारत की यह 11 यूनिवर्सिटी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 19, 2020

लंदन। उभरती अर्थव्यवस्थाओं के शीर्ष 100 शैक्षणिक संस्थानों में इस साल भारत के 11 संस्थानों ने जगह बनायी है।टाइम्स हायर एजुकेशन इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में 47 उभरती अर्थव्यवस्थाओं के शैक्षणिक संस्थानों को जगह दी गयी है। इसमें चीन के सर्वाधिक 30 संस्थानों को जगह मिली है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का भारतीय उद्योगों पर भी असर! सीतारमण जल्द करेंगी उपायों की घोषणा

मंगलवार की शाम यहां जारी सूची के अनुसार, 47 देशों के कुल 533 संस्थानों में भारत के 56 संस्थानों को जगह मिली हैं। शीर्ष 100 में भारत के 11 संस्थान शामिल हैं। सूची के अनुसार, भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) को 16वां स्थान मिला है। इसके अलावा आईआईटी खड़गपुर 32वें, आईआईटी दिल्ली 38वें और आईआईटी मद्रास 63वें स्थान पर है।

 

इसे भी पढ़ें: ऑटो उद्योग चुनौतियों से निपटने, क्षेत्र को मजबूत करने के लिये कदम उठाये गए हैं : सीतारमण

आईआईटी रोपड़, इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी और अमृत विश्व विद्यापीठम को शीर्ष 100 में पहली बार स्थान मिला है। इस रैंकिंग की शुरुआत 2014 में हुई। उसके बाद से यह सिर्फ दूसरा मौका है जब शीर्ष 100 में 11 भारतीय संस्थान शामिल हुए हैं। 

 

 

 

 

 

प्रमुख खबरें

विपक्षी दलों ने पहले, दूसरे चरण के मतदान के अंतिम आंकड़े जारी करने में देरी पर सवाल उठाया

Champions Trophy : PCB ने भारत के क्वालीफाइंग दौर के मैच एक ही शहर में कराने का सुझाव दिया

American Express गुरुग्राम में 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में खोलेगी अत्याधुनिक कार्यालय परिसर

‘वोट जिहाद’ का बयान देने वालीं Salman Khurshid की भतीजी का Akhilesh ने किया बचाव