यमन में हवाई हमले में अस्पताल बना निशाना, 11 मरे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 16, 2016

सना। यमन में अरब गठबंधन बलों के हवाई हमले में एक अस्पताल निशाना बन गया जिससे कम से कम 11 लोग मारे गए और 19 से अधिक घायल हो गए। डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (एमएसएफ) ने बताया कि यह हमला, विद्रोहियों की पकड़ वाले सादा प्रांत में सप्ताह के अंत में एक स्कूल पर हुए उस हमले के 48 घंटे बाद हुआ है जिसमें 10 बच्चे मारे गए थे। पेरिस से जारी एक बयान में एमएसएफ ने बताया कि विद्रोहियों की पकड़ वाले हज्जा प्रांत में सोमवार के हमले में अब्स स्थित अस्पताल ‘‘आंशिक रूप से नष्ट’’ हो गया।

 

बयान के अनुसार, विस्फोट से एमएसएफ के एक कर्मी सहित नौ लोगों की तत्काल मौत हो गई जबकि दो मरीज अन्य क्लीनिक में स्थानांतरित किए जाते समय मारे गए। एमएसएफ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एक साल से भी कम समय में उसके प्रतिष्ठानों में से एक पर यह चौथा हमला है। यमन स्थित एमएसएफ की आपात यूनिट की टेरेसा सैन्क्रिस्टोवल ने एक बयान में बताया ‘‘एक बार फिर मरीजों का इलाज कर रहे, एमएसएफ के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सदस्यों वाले अस्पताल पर युद्ध में बम गिराए गए जिससे पता चलता है कि चिकित्सा संस्थान या मरीजों के लिए कोई सम्मान नहीं है।’’

 

गठबंधन बलों ने हालांकि सोमवार को उस हमले की जांच का वादा किया है जिसमें एमएसएफ ने 10 बच्चों के मारे जाने का दावा किया है। यह हमला विद्रोहियों की पकड़ वाले सादा प्रांत में सप्ताह के अंत में एक स्कूल पर किया गया था।

 

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई