बिहार में कोरोना वायरस से 12 और लोगों की मौत, संक्रमण के मामलों की संख्या 1,30, 848 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2020

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 12 और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में इससे मरने वालों की संख्या 674 हो गई तथा महामारी के 1,998 नए मामले सामने आने से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,30,848हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में पांच, दरभंगा में चार, मधुबनी में दो तथा समस्तीपुर में एक व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ ही प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 674 हो गई। बिहार में कोरोना संक्रमित जिन 674 लोगों की अब तक मौत हुई है, उनमें से पटना में 154, भागलपुर में 47, गया में 42, रोहतास में 31, मुंगेर एवं नालंदा में 28-28, मुजफ्फरपुर में 26, भोजपुर एवंवैशाली में 24-24, पूर्वी चंपारण में 23, समस्तीपुर एवं सारण में 22-22, दरभंगा में 19, बेगूसराय में 18, पश्चिम चंपारण एवं सिवान में 15-15, नवादा में 13, अररिया में 10, कैमूर में 9, कटिहार, खगड़िया एवं सीतामढ़ी में 8-8, औरंगाबाद, बक्सर, जहानाबाद, मधेपुरा एवं सुपौल में 7-7 व्यक्तियों की मौत हुई है।  

इसे भी पढ़ें: SC ने बिहार चुनाव स्थगित करने के अनुरोध वाली याचिका की खारिज, कहा- कोरोना नहीं हो सकता आधार

जमुई, किशनगंज एवं मधुबनी में 6-6, अरवल, बांका एवं पूर्णिया में 5-5, लखीसराय एवं में 4-4, शेखपुरा में 3, गोपालगंज एवंसहरसा में 2-2 तथा शिवहर जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है। बिहार में बृहस्पतिवार अपराह्न 4 बजे से शुक्रवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,998 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अब तक इस रोग से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,30,848 हो गई है।

प्रमुख खबरें

अदालत ने धनशोधन मामले में शाहजहां की न्यायिक हिरासत 13 मई तक के लिए बढ़ाई

PNB Housing Finance का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत बढ़कर 444 करोड़ रुपये

Bangaram: एक्ट्रेस से मूवी मेकर बनीं Samantha Ruth Prabhu, होम प्रोडक्शन के साथ पहली फिल्म की घोषणा की

अदालत ने मालवणी जहरीली शराब त्रासदी मामले में चार आरोपियों को दोषी ठहराया, 10 को बरी किया