ओडिशा में कोरोना के 1,220 नए मामले आए, 15 और मौतें हुईं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 11, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में 1,220 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ राज्य में कोविड​​-19 के मामले बुधवार को बढ़कर 3,05,000 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण 15 और मौतें होने से तटीय राज्य में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,469 हो गई। अधिकारी ने बताया कि पृथक-वास केंद्रों में 703 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमितों का पता लगाने के दौरान 517 संक्रमणों का पता चला। उन्होंने बताया कि खुर्दा जिला, जिसके अंतर्गत भुवनेश्वर पड़ता है, में सबसे अधिक 134 नए मामले सामने आए, उसके बाद सुंदरगढ़ में 119 और कटक में 96 मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि बालासोर में चार, कटक में तीन, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा में दो-दो और अंगुल, खुर्दा, मयूरभंज और सुंदरगढ़ जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। अधिकारी ने बताया कि अब राज्य में 12,341 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,91,137 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में अब तक कोविड​​-19 के लिए 50.77 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

Darbhanga Lok sabha Seat: गोपाल जी ठाकुर के सामने बड़ी चुनौती, पहली बार कीर्ति झा ने भाजपा की झोली में डाली थी यह सीट

Karnataka Scandal | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल की पीड़िता नें अपनी शिकायत में क्या-क्या बातें कहीं, प्रज्वल रेवन्ना पर लगें है दिल दहला देने वाले आरोप

AI Voice Cloning Scam: जानिए, AI वॉयस क्लोनिंग कैसे बना रहा है आपकी आवाज की कॉपी, AI वॉयस क्लोनिंग का कैसे करें बचाव

Lok Sabha Election 2024: रायबरेली से राहुल गांधी की होगी जीत या हार? अमित शाह ने कर दिया बड़ा दावा