पुडुचेरी में सामने आए कोविड-19 के 1,237 नए मामले, 26 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2021

पुडुचेरी। पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,237 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,000 से अधिक हो गयी तथा 26 और लोगों के दम तोड़ देने से मृतक संख्या बढ़कर 1408 हो गयी है। प्रदेश में 9,148 नमूनों की जांच के बाद 1237 और लोगों के संक्रमित होने का पता चला और संक्रमितों की संख्या 98,219 हो गयी। प्रदेश में फिलहाल संक्रमण दर 13.52 फीसद है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि संक्रमण से 26 और लोगों ने दम तोड़ दिया। उनमें 16 लेागों में अन्य कोई गंभीर बीमारी नहीं थी।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री को हुआ कोरोना वायरस, टीका लगाने के बाद भी हो रहे लोग संक्रमित

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 81,336 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। प्रदेश में कोविड-19 से मृत्युदर 1.43 फीसद और स्वस्थ होने की दर 82.81 फीसद है। कुमार ने बताया कि पुडुचेरी में अब तक 9.87 लाख नमूनों की जांच की गयी है और इनमें से 8.69 लाख नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि 34,320स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 21,173 कर्मियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों और 45 साल से ज्यादा की उम्र श्रेणी में 1,39,936 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराकें लग चुकी है।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला