फ्यूचर रिटेल के संभावित खरीदारों की अंतिम सूची में 13 कंपनियां शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2022

कर्ज में फंसी फ्यूचर रिटेल के अधिग्रहण के लिये रिलायंस रिटेल, अडाणी समूह के संयुक्त उद्यम अप्रैल मून रिटेल समेत 11 अन्य कंपनियां संभावित बोलीदाताओं की अंतिम सूची में शामिल हैं। फ्यूचर रिटेल लि. (एफआरएल) के समाधान पेशेवर की ताजा जानकारी के अनुसार ये कंपनियां संबंधित शेयरधारकों से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद संभावित समाधान आवेदनकर्ताओं की अंतिम सूची में शामिल हुई हैं। अद्यतन सूचना के अनुसार, ‘‘10 नवंबर, 2022 को जारी संभावित समाधान आवेदनकर्ताओं की सूची जारी होने के बाद कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई।’’

रिलायंस रिटेल और अप्रैल मून रिटेल के अलावा बोलीदाताओं मेंकैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स, धर्मपाल सत्यपाल, नलवा स्टील एंड पावर, शालीमार कॉर्प, एसएनवीके हॉस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट, यूनाइटेड बायोटेक और डब्ल्यूएच स्मिथ ट्रैवल शामिल हैं। कर्ज लौटाने में चूक के बाद कंपनी के कर्जदाता बैंक ऑफ इंडिया ने एफआरएल को ऋण शोधन कार्यवाही में घसीटा है। कंपनी के बैंकों ने फ्यूचर रिटेल समेत समूह की 19 कंपनियों को 24,713 करोड़ रुपये में अधिग्रहण के रिलांयस इंडस्ट्रीज के सौदे को खारिज कर दिया। अमेजन की चुनौती के बाद बैंकों ने सौदे को खारिज किया है। संभावित खरीदारों के लिये रुचि पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तीन नवंबर थी।

प्रमुख खबरें

Home Decor Ideas: गर्मियों में अपने घर को ऐसे करेंगे डेकोर, तो ठंडा-ठंडा कूल-कूल रहेगा आपका कमरा

Chitrakoot Jail से भागने की साजिश रचने के मामले में विधायक Abbas Ansari की जमानत याचिका खारिज

LS Polls 2024: मैं माफी मांगता हूं…भरे मंच से महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने क्यों कही ऐसी बात?

जब चंद्रशेखर के खिलाफ नारा लगा था, भिंडरवाला वापस जाओ