राजस्थान में रामकथा के दौरान पंडाल गिरने से 14 की मौत, सीएम ने जताया दुःख

By अभिनय आकाश | Jun 23, 2019

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में बालोतरा जसोल गांव में आयोजित रामकथा समारोह में टेंट गिरने और करंट लगने से 13 लोगों की मौत हो गई। इस बड़े हादसे में 45 लोगों के घायल होने की भी खबर है। इस हादसे में घायल हुए लोगों को पास के बालोतरा नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी के गिरफ्तार होने की खबर नही है। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान सरकार की तीर्थयात्रियों को सौगात, फ्री हुआ हवाई मार्ग का सफर!

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए ट्वीटर पर लिखा कि जसोल के बाड़मेर में रामकथा के दौरान टेंट गिरने से हुए हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की जानकारी अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिजनों को सम्बल देने की प्रार्थना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। गहलोत ने घायलों का शीघ्र उपचार सुनिश्चित करने और प्रभावितों व उनके परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार