13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा

By Kusum | Nov 25, 2024

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी करोड़पति बन गए। वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसके साथ ही वैभव ने आईपीएल नीलामी में एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया। वैभव का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था लेकिन दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी टक्कर के बाद बोली 1.10 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। आखिर में बाजी आरआर ने मारी।


बता दें कि, वैभव सूर्यवंशी आईपीएल नीलामी में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। वह इस नीलामी में करोड़पति बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं। ऐसा कर उन्होंने आईपीएल में इतिहास रच दिया। 

 

वहीं ये आखिरी बोली राजस्थान टीम ने लगाई। यहां दिल्ली ने हार मान ली और राजस्थान टीम ने बाजी मार ली। अब वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम में खेलेंगे। 


ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 में हुआ और उनकी मौजूदा उम्र 13 साल 234 दिन है। वैभव बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। सात ही उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू इसी साल जनवरी में मुंबई के खिलाफ किया था। 

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई