राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 139 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2021

जयपुर। राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 139नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित लोगों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,17,905 हो गई है। वहीं, संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,771 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य में 1638 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में कोटा में 39, जयपुर में 36, भीलवाड़ा में 15, जोधपुर में 13, डूंगरपुर में छह नये संक्रमित शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, बृहस्पतिवार कोराज्य में 192 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए, जिससे राज्य में अब तक कुल 3,13,496 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस घातक वायरस संक्रमण से जयपुर में 516, जोधपुर में 302, अजमेर में 222,कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 119, पाली में 109 औरसीकर में 101 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची