ओडिशा में कोरोना के 1,480 नए मामले, 14 और मौतें हुईं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में 1,480 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में सोमवार को कोविड​​-19 के कुल मामले बढ़कर 2,82,695 हो गए, जबकि 14 नई मौतें होने से तटीय राज्य में मृतकों की संख्या 1,259 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1,480 नए मामलों में से 858 विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से आए हैं और बाकी का पता संपर्क पहचान के दौरान लगा। अंगुल में सबसे अधिक 141 नए मामले सामने आए, उसके बाद मयूरभंज में 113 और खुर्दा में 110 मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने ट्विटर पर कहा, ‘‘अस्पतालों में इलाज के दौरान कोविड-19 के 14 रोगियों के निधन की दुखद सूचना है।’’ अधिकारी ने कहा कि संक्रमण के कारण खुर्दा में तीन मरीजों, क्योंझर, मयूरभंज, नुआपाड़ा और सुंदरगढ़ में दो-दो और बारगढ़, गंजाम और संबलपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। ओडिशा में वर्तमान में 17,281 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,64,102 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक 43.54 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोप में 72 वर्षीय बेकरी मालिक गिरफ्तार

Ajay Jadeja ने कहा, आरसीबी वेंटिलेटर से बाहर निकली पर अब भी आईसीयू में

White House के द्वार से टकराया वाहन, चालक की मौत : अमेरिकी अधिकारी

पूर्व पाकिस्तानी मंत्री का राहुल की तारीफ करना चिंताजनक, कांग्रेस स्पष्टीकरण दें : राजनाथ सिंह