राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 लोगो की मौत, रिकार्ड 1782 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 17, 2020

जयपुर। राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गई जबकि 1782 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,07,680 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात साढे आठ बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और मौत हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1279 हो गयी। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 304, जोधपुर में 127, अजमेर—कोटा में 90—90 मौत हो चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,760 नये मामले, 14 और लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही संक्रमण के 1782 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,07,680 हो गयी जिनमें से 17049 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 367, जोधपुर में 301, कोटा में 126, अलवर में 101, अजमेर में 100, उदयपुर में 80, भीलवाडा में 63 और बीकानेर में 58 नये संक्रमित शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Bihar: पुलिस हिरासत में मौत को लेकर थाने में आगजनी के आरोप में 19 गिरफ्तार

Gaza में संघर्ष पर नयी योजना पर कार्य नहीं किया गया तो पद छोड़ दूंगा : गैंट्ज

कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाश अभियान प्रारंभ

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई