ब्राजील की जेल में कैदियों के बीच झड़प, 15 की मौत: अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2019

साओ पाउलो। उत्तरी ब्राजील के एमेजोनस राज्य की एक जेल में कैदियों के बीच हुई झड़प में 15 लोगों की मौत हो गई। राज्य की राजधानी मनौस से करीब 28 किलोमीटर दूर स्थित जेल में कैदियों से मिलने के समय के दौरान पूर्वाह्न करीब 11 बजे हिंसा शुरू हुई।

इसे भी पढ़ें: पर्यावरण सुरक्षा के मामले में ब्राजील दुनिया का कर्जदार नहीं है- जैर बोलसोनारो

कर्नल मार्कोस विनिसियस अलमीदा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कैदियों के बीच लड़ाई हुई। इस दौरान लोगों की मौत हो गई।’’ अलमीदा ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि लड़ाई किस वजह से हुई।

इसे भी पढ़ें: ब्राजील को बड़ा गैर-नाटो सहयोगी बनाना चाहता है अमेरिका

उन्होंने कहा कि रविवार को हुई हिंसा के कुछ ही मिनटों के बाद प्राधिकारियों ने आवश्यक कदम उठाए ताकि हालात और नहीं बिगड़ें। इसी जेल में जनवरी 2017 में कैदियों ने विद्रोह कर दिया था जिसके कारण 56 लोगों की मौत हो गई।

प्रमुख खबरें

केरल, दक्षिण तमिलनाडु के तटीय हिस्सों में समुद्र में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी

Canada पुलिस की एक गलती ने ले ली भारतीय दंपत्ति की जान, दुकान को लूट कर भाग रहे एक लुटेरे को पकड़ने के लिए दौड़ा दी रॉन्ग साइड में गाड़ी

Pride and Prejudice अभिनेत्री Rosamund Pike नाउ यू सी मी 3 के कलाकारों में शामिल हुईं

Delhi : कन्फर्म रेल टिकट उपलब्ध कराने के बहाने ठगने के तीन आरोपी गिरफ्तार