ओडिशा में कोरोना वायरस के 1633 नए मामले, 16 और मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में रविवार को 1633 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 16 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में इस वायरस के कुल मामले बढ़कर 2,81,215 हो गए हैं। वहीं मृतक संख्या बढ़कर 1245 पहुंच गई है। नए मामलों में से 955 अलग अलग पृथक केंद्रों से रिपोर्ट हुए हैं। खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 158 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। भुवनेश्वर इसी जिले में आता है। इसके बाद कटक से 132, सुंदरगढ़ से 106 और अंगुल से 100 मामलों की पुष्टि हुई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में 17,886 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 2,62,031 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में अबतक 43.18 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। 37,801 नमूनों का परीक्षण शनिवार को किया गया।

प्रमुख खबरें

बातचीत के जरिए हल हो सारे मसले, उमर अब्दुल्ला बोले- पाकिस्तान और हिंदुस्तान मिलकर...

रियलिटी शो में मजाक बनाए जाने पर Karan Johar हुए दुखी, एकता कपूर का मिला समर्थन

T20 World Cup से पहले फंसा पेंच, आयरलैंड सीरीज के लिए वीजा ना मिलने से बाहर हो सकते हैं Mohammad Amir

अकाली दल के उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान, चुनाव लड़ने से किया इनकार, पार्टी भी छोड़ी