ओकीनावा पहुंचा शक्तिशाली तूफान, 17 लोग घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 29, 2018

शिबुशी। जापान के दक्षिणी द्वीप ओकीनावा में शनिवार को आए शक्तिशाली तूफान के चलते कम से कम 17 लोग घायल हो गए। मौसम विज्ञानियों ने चेतावनी दी कि यह तूफान और प्रचंड रूप धारण कर सकता है। ट्रामी तूफान के 216 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रविवार को मुख्य भूभाग पर पहुंचने की आशंका है और सोमवार को देशभर में मौसम खराब हो सकता है।

टेलीविजन फुटेज में दिखाई दे रहा है कि तेज हवाओं से पेड़ उखड़ गए जिससे रास्ते अवरुद्ध हो गए। सरकारी प्रसारणकर्ता एन एच के ने बताया कि ओकीनावा में करीब 700 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और करीब 200,000 से ज्यादा घरों की बिजली काट दी गई। उसने बताया कि मुख्यत: पश्चिमी जापान में कम से कम 386 उड़ानें रद्द कर दी गई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि ओकीनावा में तूफान संबंधित घटनाओं में 17 लोगों को चोटें आई लेकिन किसी के भी मरने की आशंका नहीं है। घटनाओं में कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।

 

प्रमुख खबरें

Rahul Gandhi पर कार्रवाई की मांग करते हुए देश के कई वाइस चांसलर हुए एकजुट, इस बात से खफा होकर लिखा खुला खत

Jharkhand में ED का बड़ा एक्शन, नोटों का अंबार मंत्री के पीएस के घर मिला

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया