तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 1,714 नए मामले, 18 और मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 19, 2020

चेन्नई। तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,714 नए मरीज सामने आए जबकि 18 और संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के कुल मामले 7,63,282 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 11,531 पर पहुंच गई है। बुलेटिन के मुताबिक, चेन्नई में 479, चेंगलपेट में 129 और तिरुवल्लूर में 112 नए मरीज सामने आए। 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु CM का पीएम मोदी से अनुरोध, हज 2021 के लिए चेन्नई को प्रस्थान स्थल बनाया जाए

राज्य में अब तक सामने आए 7.63 लाख मामलों मेंराजधानी के कुल 2,10,135 मामले शामिल हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि 2,311 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 7,37,281 हो गई है। वहीं राज्य में 14,470 लोग संक्रमण का उपचार करा रहे हैं।


प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील