छत्तीसगढ़ में कोरोना के 1,721 नए मामले, 15 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2020

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,721 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलकार अबतक राज्य में कुल 2,13,365 लोग इस महमारी की चपेट में आ चुके हैं। राज्य में मंगलवार को 137 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1,358 लोगों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 15 लोगों की मौत गत 24 घंटे में हुई है। 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 1,110 नए मामले, 17 लोगों की मौत

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया, ‘‘आज संक्रमण के 1,721 नए मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 199, दुर्ग से 123, राजनांदगांव से 105, बालोद से 63, बेमेतरा से 37, कबीरधाम से 30, धमतरी से 49, बलौदाबाजार से 56, महासमुंद से 31, गरियाबंद से सात, बिलासपुर से 102, रायगढ़ से 238, कोरबा से 171, जांजगीर-चांपा से 196, मुंगेली से 32, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से छह, सरगुजा से 50, कोरिया से 23, सूरजपुर से 23, बलरामपुर से नौ, जशपुर से 20, बस्तर से 17, कोंडागांव से 21, दंतेवाड़ा से 40, सुकमा से 11, कांकेर से 27, नारायणपुर से तीन, बीजापुर से 21 तथा अन्य राज्य से 11 मरीज शामिल हैं।’’ अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,13,365 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से1,92,181 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 18,561 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में वायरस से संक्रमित 2,623 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 43,656 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 634 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

Soro Assembly 2024: सोरो विधानसभा सीट पर BJD लगाएगी जीत की हैट्रिक या भाजपा बदलेगी गेम

JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस का एडमिट कार्ड जारी हुआ, इस तरह से करें डाउनलोड

जियो के ग्राहक हैं तो ऐसे उठाएं फ्री डाटा का मजा

AI को लेकर नारायण मूर्ति ने दिया बड़ा बयान, खुद बताया असल में खतरनाक है या नहीं