मध्य प्रदेश में कोरोना के 174 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 8,762 पहुंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 174 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 8,762 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से छह और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मृतकों की संख्या 377 हो गयी है। यह जानकारी मध्य प्रदेश के एक अधिकारी ने दी है। अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार और भोपाल एवं टीकमगढ़ में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 145 मौत इन्दौर में हुई है। उज्जैन में 58, भोपाल में 61, बुरहानपुर में 16, खंडवा में 14, खरगोन में 11, जबलपुर एवं सागर में 10—10, देवास में नौ लोगों की मौत हुई है।’’ अधिकारी ने बताया कि मंदसौर में आठ, नीमच में पांच, होशंगाबाद, धार एवं रायसेन में तीन—तीन, ग्वालियर, रतलाम, सतना एवं सीहोर में दो—दो और आगर मालवा, अशोकनगर, बड़वानी, छिंदवाड़ा, दतिया, झाबुआ, मंडला, मुरैना, राजगढ़, शाजापुर, श्योपुर, टीकमगढ़ एवं उमरिया में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण सुधार में मध्य प्रदेश एक पायदान आगे बढ़ा, रिकवरी रेट 64.3 प्रतिशत हुआ


उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 58 नये मामले आये हैं, जबकि इंदौर में 36, बुरहानपुर में 11, नीमच एवं सागर में 10—10, ग्वालियर में सात, देवास में छह, श्योपुर, टीकमगढ़, उज्जैन एवं विदिशा में चार—चार, बैतूल, जबलपुर, मुरैना एवं भिण्ड में तीन—तीन, कटनी एवं रतलाम में दो—दो, अनूपपुर, रायसेन, उमरिया एवं डिण्डोरी में एक—एक नये मरीज मिले हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के कुल 52 में से 51 जिलों के लोग अब तक कोविड—19 से संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में कुल 1,008 निरूद्ध क्षेत्र हैं। 

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग