Asian Athletics Championships: 18 वर्षीय पूजा ने महिलाओं की हाई जम्प में जीता गोल्ड मेडल

By Kusum | May 30, 2025

साउथ कोरिया के गुमी में आयोजित एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय एथलीट पूजा ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, 18 वर्षीय पूजा ने महिलाओं की हाई जम्प में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। पूजा ने सीजन का सर्वश्रेष्ठ 1.89 मीटर का प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन जीत दर्ज की। उनके इस प्रयास ने उनका खुद का अंडर-20 राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।  

 

 बता दें कि, ये कारनामा करने वाली पूजा दूसरी भारतीय हैं। उनसे पहले बॉल एलॉयसियस एशियाई चैंपियनशिप में ऊंची कूद में मेडल जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला थीं। जिन्होंने 2000 में गोल्ड और 2002 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।   

 

18 वर्षीय भारतीय एथलीट ने इसके बाद सीनियर राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए 1.92 मीटर की कोशिश की, लेकिन वह चूक गईं। 1.92 मीटर का मौजूदा रिकॉर्ड 2012 में सहाना कुमार ने बनाया था। 

 

इसके साथ ही पूजा के अलावा, भारत ने शुक्रवार को दो और गोल्ड मेडल जीते। इनमें गुलवीर सिंह ने पुरुषों की 5000 मीटर और नंदिनी अगासरा ने हेप्टाथलॉन में जबकि पारूल चौधरी ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए सिल्वर मेडल जीता।  

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंसा के बाद बंगाल में महाभारत! BJP-TMC में जुबानी जंग तेज, मिथुन का बड़ा आरोप

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी