मध्य प्रदेश में कोरोना के 1885 नए मामले, 17 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 07, 2020

भोपाल।  मध्य प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1885 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 75,459 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 17 और व्यक्तियों की मौत हो गई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,589 हो गयी है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से इंदौर एवं सागर में तीन-तीन, ग्वालियर में दो तथा भोपाल, जबलपुर, नीमच, रतलाम, खंडवा, दतिया, सतना, श्योपुर एवं छिंदवाड़ा में एक-एक मरीज की मौत हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 421 मौत इन्दौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 307, उज्जैन में 80, सागर में 63, जबलपुर में 97, ग्वालियर में 71, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 25 एवं खरगोन में 30 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 279 नये मामले इंदौर जिले में सामने आये, जबकि भोपाल में 187, ग्वालियर में 186, जबलपुर में 213, शिवपुरी में 67 एवं खरगोन में 70 नये मामले सामने आये। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक शुरू हो रही ऑनलाइन कक्षाएं रद्द, एमपी बोर्ड और स्कूल शिक्षा विभाग आमने-सामने


उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 75,459 संक्रमितों में से अब तक 56,909 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 16,961 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 1022 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 6,008 निषिद्ध क्षेत्र 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी