कर्नाटक में 19 वर्षीय एक युवक ने एक ही दिन में करवा लिया दो बार वैक्सीनेशन!

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 03, 2021

मेंगलुरू। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में सुलिया तालुक के एक स्कूल में भीड़भाड़ वाले टीकाकरण केंद्र पर 19 वर्षीय एक युवक को कुछ ही मिनट के अंतराल पर कोविशील्ड की दो खुराकें लगा दी गईं। सुलिया तालुक के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. नंदकुमार ने कहा कि केंद्र पर युवक को तीन घंटे तक निगरानी में रखा गया और फिर घर भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें: जनता के पैसे से बनी संपत्तियों को कौड़ियों के दाम बेच रही है मोदी सरकार: राजीव शुक्‍ला

स्वास्थ्य अधिकारी बुधवार से ही उसके घर पर उस युवक पर नजर रखे हुए हैं और बृहस्पतिवार तक उस पर टीके का कोई विपरीत असर नहीं देखा गया। तालुक में कोटेलू का रहने वाला श्रमिक के. बी. अरूण बुधवार को सुलिया तालुक में दुग्गलकडा उच्च विद्यालय में टीकाकरण केंद्र पर गया था जहां एक स्वास्थ्य सहायक ने उसे टीका लगा दिया। वह एक कमरे में प्रतीक्षा कर रहा था तभी उसी कर्मचारी ने उसे टीके की दूसरी खुराक लगा दी। डॉ. नंदकुमार ने बताया कि भ्रम इसलिए हो गया कि टीका लगवाने के बाद युवक वहां से नहीं गया। उसे लगा कि यात्रा के लिए टीके की दो खुराक लगवाना जरूरी है। नर्स भी मास्क लगाए युवक को नहीं पहचान पाई।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग