2018 में बढ़ा आतंक का आंकड़ा, 191 कश्मीरी युवा आतंकवाद से जुड़े

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2019

जम्मू। पिछले साल जम्मू कश्मीर में 191 स्थानीय युवा विभिन्न आतंकी संगठनों से जुड़े। इस तरह 2017 की तुलना में 65 और युवाओं ने पिछले साल आतंक का रास्ता अपनाया। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा अशांत दक्षिण कश्मीर क्षेत्र के युवा आतंकी संगठनों से जुड़े। अधिकारी ने पीटीआई- बताया, ‘2018 में 191 कश्मीरी नौजवान आतंकवाद से जुड़े। वर्ष 2017 में 126 युवा विभिन्न आतंकी संगठनों से जुड़े थे।’

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका, 7 जख्मी

अधिकारी ने बताया कि आतंकवाद से जुड़ने वाले अधिकतर युवा दक्षिण कश्मीर के जिले- पुलवामा, शोपियां,कुलगाम और अनंतनाग के हैं। हिज्बुल मुजाहिद्दीन और लश्करे तैयबा जैसे संगठनों से सबसे ज्यादा आतंकी जुड़े। अधिकारी ने बताया कि 2018 में आतंकवाद से जुड़ने वाले 191 युवाओं में 139 दक्षिण कश्मीर के रहने वाले थे। इसमें सबसे ज्यादा 59 युवा पुलवामा के थे। उन्होंने बताया कि 2016 में 88 कश्मीरी युवा आतंकवाद से जुड़े थे। वर्ष 2016 के बाद से आतंक से जुड़ने वाले युवाओं की संख्या बढ़ी है।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला