ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 1,977 नए मामले, 10 और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,977 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 54,630 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 10 और संक्रमित लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है।  संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 1,241 लोग विभिन्न पृथक-वास केंद्रों में रह रहे थे। 736 अन्य मरीज संक्रमितों की संपर्कों की जांच के दौरान सामने आए। अधिकारी ने बताया कि खुर्दा में सर्वाधिक 322 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद गंजाम में 280, मयूरभंज में 120, भद्रक में 118 और कटक में 101 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण के कारण जिन 10 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से चार लोगों की मौत गंजाम में और तीन लोगों की मौत पुरी में हुई है। इसके अलावा कटक, संबलपुर और सुदंरगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया कि गंजाम में मृतक संख्या बढ़कर 151 हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में संक्रमण के सर्वाधिक 1,981 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 52,653 हुई

राज्य में इस समय 16,352संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है और 37,901 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमित 53 और लोगों की मौत हुई है, लेकिन उनकी मौत का कारण संक्रमण के बजाय कुछ और बताया गया है। ओडिशा में बृहस्पतिवार को 42,761 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 8,07,826 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

Karnataka में कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती की चाकू मारकर हत्या

Congress मुसलमानों की तरफदारी करती है, Modi किसी से भेदभाव नहीं करते : Giriraj Singh

प्रधानमंत्री सिर्फ मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करते हैं, महंगाई पर चुप रहते हैं: Tejashwi

छोटे हथियारों की निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए India से बातचीत जारी : Sri Lanka के विदेश मंत्री