1984 दंगा मामले की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता फुल्का को मिली जान से मारने की धमकी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े विभिन्न मामलों में पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता एच एस फुल्का को सोमवार को सूचित किया कि न्यायाधीश को एक पत्र मिला है जिसमें उन्हें (फुल्का) जान से मारने की धमकी दी गई है। अदालत के एक सूत्र ने बताया कि मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरज्योत सिंह भल्ला ने सीबीआई को मामले में 11 फरवरी तक जवाब देने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें: भाजपा का आरोप, सिख विरोधी दंगों में संलिप्त लोगों को कांग्रेस ने बचाया

अदालत दंगों से जुड़े एक मामले में सुनवाई कर रही थी जिसमें कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर एक आरोपी हैं। सीबीआई इस मामले में टाइटलर को तीन बार क्लीन चिट दे चुकी है लेकिन अदालत ने सीबीआई को मामले की आगे जांच करने का निर्देश दिया था। धमकी के बारे में फुल्का ने कहा, ‘‘ये चीजें मुझे डिगा नहीं पाएंगी। 35 साल की लड़ाई के दौरान इस तरह की धमकियां मुझे अनेक बार मिली हैं।’’

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान के पंजाब में खानाबदोश समुदाय की उपेक्षा, UNHCR की चिंता बढ़ी

ICC Men T20I Rankings: तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर पहुंचे, वरुण चक्रवर्ती का दबदबा बरकरार

सूडान में युद्ध पीड़ितों के लिए यूएई का हाथ, 2 मिलियन डॉलर की स्वास्थ्य मदद का ऐलान

निर्वासित पूर्वी तुर्किस्तान सरकार ने मनाई 76वीं वर्षगांठ, चीन पर साधा निशाना