कोरियाई देशों ने सैन्य समझौते को लागू करने पर वार्ता की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2018

सोल। उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने तनाव कम करने के लिए पिछले महीने हुए व्यापक सैन्य समझौते को लागू करने पर चर्चा के लिए शुक्रवार को अपनी सीमाओं पर सैन्य वार्ता की। दक्षिण कोरिया के मेजर जनरल किम दो-ग्यून ने पनमुनजोम में हुई बैठक में कहा कि संयुक्त सैन्य समिति बनाने पर भी चर्चा की गई जिसका मकसद संवाद बनाए रखना, संकटों तथा दुर्घटनावश होने वाली झड़पों को टालना है। यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले कोरियाई देशों और अमेरिका के नेतृत्व वाले संयुक्त राष्ट्र कमान ने सीमावर्ती गांव पर संयुक्त नियंत्रित क्षेत्र से आग्नेयास्त्र और सैनिकों को हटा दिया। 

 

दोनों देश सीमावर्ती इलाकों से बारूद हटा रहे हैं तथा उनकी 1950-53 के दौरान हुए कोरियाई युद्ध के समय मारे गए सैनिकों के अवशेषों के लिए संयुक्त तलाश अभियान चलाने की योजना है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने सैन्य समझौते को विश्वास बहाली की ओर महत्वपूर्ण कदम बताया जिससे सीमा पर तनाव कम होगा और उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण का मार्ग प्रशस्त होगा।

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन की कंपनियों को भारत में निवेश करने के लिए किया आमंत्रित

प्रधानमंत्री का अगले पांच वर्ष में भारत-जॉर्डन व्यापार को दोगुना कर पांच अरब डॉलर करने का प्रस्ताव

सेबी के निदेशक मंडल की बैठक में म्यूचुअल फंड नियमों में बदलाव पर होगी चर्चा

BJP को शहरों में चुनाव जिताते रहे मतदाता गांवों की वोटर लिस्ट में जुड़वा रहे अपना नाम, Yogi की टेंशन बढ़ी