Northeastern Brazil के तटीय क्षेत्र में नौका पर 20 शव देखे गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2024

ब्राजील के उत्तर पूर्वी अपतटीय क्षेत्र में मछुआरों ने एक छोटी नौका पर कई क्षत विक्षत शव देखे। स्थानीय मीडिया की खबरों से यह जानकारी मिली है। ब्राज़ील के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि उसने यह पता लगाने के लिए क्षेत्र में एक फोरेंसिक टीम भेजी है कि शव और नौका कहां से आयी हैं।

बयान के मुताबिक, “कुछ रिपोर्ट में बताया गया है कि शवों की संख्या 20 तक हो सकती है। बयान में कहा गया है कि वह घटना की जांच शुरू कर रहा है। यह पहली बार नहीं है जब अटलांटिक महासागर के पश्चिमी तरफ मछुआरों ने नौका पर शवों को देखा हो। 2021 में सात नौका ब्राजील और पूर्वी कैरिबियाई तट पर पहुंची थी जिसमें कई लोगों के शव थे।

अमेरिकी समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ और स्थानीय अधिकारियों की जांच से पता चला कि इनमें से कुछ नौकाओं में अफ्रीकी प्रवासियों की लाशें थीं जो कैनरी द्वीप तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अटलांटिक महासागर में भटक गए थे।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान