Sewage Tank Explodes Video | तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में फैक्ट्री में सीवेज टैंक फटने से 20 घायल

By रेनू तिवारी | May 15, 2025

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के मुधुनगर के पास कुडीकाडु इलाके में एक फैक्ट्री में सीवेज टैंक फटने से कम से कम 20 लोग घायल हो गए। तस्वीरों में दिख रहा है कि विस्फोट के बाद टैंक से पानी लीक होकर आस-पास के घरों में घुस गया, जिससे गांव में आवासीय ढाँचे क्षतिग्रस्त हो गए।

 

इसे भी पढ़ें: Monsoon Update | भारत में मानसून कब आएगा? दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों के लिए IMD ने क्या भविष्यवाणी की है?


शक्तिशाली विस्फोट ने न केवल फैक्ट्री परिसर को भारी नुकसान पहुँचाया, बल्कि आस-पास के आवासीय क्षेत्रों को भी प्रभावित किया। उन्होंने बताया कि विस्फोट के बल पर टैंक से सीवेज का पानी लीक हो गया, जो गाँव में फैल गया, जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और निवासियों में दहशत फैल गई।


आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और रात भर बचाव अभियान चलाया गया। स्थानीय अधिकारी वर्तमान में नुकसान की सीमा का आकलन कर रहे हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Trump के Pakistan प्रेम का कारण सामने आया, US की जिस कंपनी के साथ पाक ने करार किया उसमें ट्रंप परिवार की 60% हिस्सेदारी है


घटना के बारे में और जानकारी की प्रतीक्षा है।


प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: China जब Air Pollution की समस्या से निजात पा सकता है तो भारत ऐसा क्यों नहीं कर सकता?

Shirdi Sai Baba Temple: शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने का बना रहे प्लान, यहां देखें यात्रा से जुड़ी हर डिटेल्स

अब पराली नहीं जलाई जा रही फिर भी दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट क्यों: पंजाब के मुख्यमंत्री मान

Manipur के बिष्णुपुर जिले में फिर गोलीबारी से तनाव बढ़ा