तेलंगाना में कोरोना के 2,058 नए मामले, 10 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2020

हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,058 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1.60 लाख से अधिक हो गयी है।  राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी मिली। सोमवार रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार राज्य में सर्वाधिक मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में सामने आए हैं जिनकी संख्या 277 है। इसके बाद रंगारेड्डी में 143, करीमनगर में 135, वारंगल शहर में 108, सिद्दीपेट में 106 और खम्मम में 103 मामले सामने आए हैं। संक्रमण से एक दिन में 10 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 984 हो गयी है। राज्य में अब तक 1.29 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और 30,400 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य सरकार के बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में प्रति दस लाख आबादी पर 59,811 नमूनों की जांच की गयी है। राज्य में अब तक कुल 22.20 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला