अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 207 नए मामले, एक और मरीजों ने तोड़ा दम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2020

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 207 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को यहां संक्रमण के कुल 12,768 मामले हो गए। एक संक्रमित व्यक्ति की मौत होने के बाद उत्तरपूर्वी राज्य में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 29 पर पहुंच गई है। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग झम्पा ने बताया कि 70 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद छह अक्टूबर को चिम्पू स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बुधवार को उनकी मौत हो गई। राज्य में इस महीने कोरोना वायरस के कारण 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने 22 विधायकों को मंत्रियों के सलाहकार के रूप में किया नियुक्त

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से तीन-तीन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के और राज्य पुलिस के कर्मी हैं तथा एक-एक जवान सेना तथा असम राइफल्स से है। संक्रमण से 121 लोग मुक्त हुए हैं जिनके साथ इस रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,694 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल 3,045 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 2,83,856 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच हुई है जिनमें से 2,900 नमूनों की जांच बुधवार को हुई।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज