तेलंगाना में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 2,083 नए मामले, 11 और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2020

हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 2,083 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 64,786 हो गए हैं। राज्य सरकार की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण से 11 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 530 हो गई है। राज्य में संक्रमण फैलने का केन्द्र बने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से ही बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा रंगा रेड्डी, मेडचाल-मलकाजगिरि ,संगारेड्डी, वारंगल शहर और करीमनगर जिलों में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसमें कहा गया कि संक्रमण से अब तक राज्य में 46,502 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 17,754 लोगों का उपचार चल रहा है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 71.7 प्रतिशत है, जबकि देश में यह दर 64.54 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

AI Voice Cloning Scam: जानिए, AI वॉयस क्लोनिंग कैसे बना रहा है आपकी आवाज की कॉपी, AI वॉयस क्लोनिंग का कैसे करें बचाव

Lok Sabha Election 2024: रायबरेली से राहुल गांधी की होगी जीत या हार? अमित शाह ने कर दिया बड़ा दावा

LSG vs KKR: प्लेऑफ में उम्मीदों को पुख्ता करने की कोशिश में लगे एलएसजी के सामने केकेआर की मजबूत चुनौती

NEET UG 2024: इस बार 24 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे, एनटीए चेकलिस्ट