सीरिया में हवाई हमलों में 22 आतंकवादी मारे गये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2016

बेरूत। उत्तरी सीरिया में अल कायदा से संबद्ध मुख्यालयों पर हवाई हमले में कम-से-कम 22 आतंकवादी मारे गये। इन हमलों में अल कायदा से जुड़ा एक वरिष्ठ प्रवक्ता भी मारा गया। ब्रिटेन में स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमेन राइट्स ने कहा कि जेट विमानों ने रविवार रात जंद अल-अक्सा के मुख्यालयों को निशाना बनाकर हमला किया।

 

माना जा रहा है कि ये जेट विमान सीरियाई या रूसी वायुसेनाओं के थे। जंद अल-अक्सा एक कट्टरपंथी समूह है और सीरिया में अल कायदा से संबद्ध है। यह संगठन नुसरा फ्रंट के आसपास लड़ाई में शामिल है। हिजबुल्लाह से संबंधित एक मीडिया के अनुसार हमले में नुसरा फ्रंट के आधिकारिक प्रवक्ता रदवान नमवास उर्फ अबू फिरास अल-साउरी और उसके बेटे की भी मौत हो गयी।

प्रमुख खबरें

Smog और प्रदूषण पर BCCI की बड़ी चिंता, उत्तर भारत में सर्दियों के मैचों पर हो सकता है पुनर्विचार

Nathan Lyon ने मैक्ग्राथ को पछाड़ा, 564 विकेट्स के साथ बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े गेंदबाज

Hijab controversy: नीतीश कुमार की बढ़ाई गई सुरक्षा, सोशल मीड‍िया पर मिली थी धमकी

Republic Day 2026 के मेहमान पर भारत का बड़ा ऐलान, 27 देशों संग होगी 100 बिलियन की डील!