अरुणाचल में कोरोना वायरस के 221 नए मरीज, कुल मामले 6692 हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 17, 2020

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 221 नए मरीजों की पुष्टि हुई। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों की पुष्टि के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 6,692 हो गई हैं। पूर्वोत्तर राज्य में नौ सितंबर को भी 221 मामले आए थे। राज्य निगरानी अधिकारी डॉ जम्पा ने बताया कि राजधानी परिसर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 98 मामले रिपोर्ट हुए हैं। उन्होंने बताया, नए संक्रमितों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के 30 कर्मी, सीआरपीएफ के चार जवान, तीन पुलिसकर्मी और एक स्वास्थ्य कर्मी शामिल है। ईटानगर के पास जुल्ली में स्थित केंद्रीय कारागार के चार कैदी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जम्पा ने बताया कि बुधवार को संक्रमण से ठीक होने के बाद 129 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में ठीक होने की दर 71.53 फीसदी है। प्रदेश में 1892 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 4787 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। वहीं 13 रोगी संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2,14,292 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 2753 नमूनों का परीक्षण बुधवार को किया गया है।

प्रमुख खबरें

America में नेब्रास्का और आयोवा में तूफान से इमारतें ढहीं, कई लोग हुए घायल

Israel पर हमास के हमले में अपने कर्मियों की संलिप्तता के आरोपों की जांच कर रहा है UN

भारतीय स्पिनर छोटे प्रारूपों में गेंद को स्पिन की जगह तेज करा रहे : Muralitharan

ICICI बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये पर