मोदी सरकार में 230 फीसदी बढ़ा NPA, ‘NDA का नाम अब NPA होना चाहिए’: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में बैंकों में जनता का धन असुरक्षित होने का आरोप लगाते हुए आज दावा किया कि इस सरकार में गैरनिष्पादित आस्तियां (एनपीए) 230 फीसदी बढ़ गयी हैं इसलिए अब ‘एनडीए का नाम एनपीए कर दिया जाना चाहिए।’ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बैंक संकट में हैं। जनता का पैसा असुरक्षित है। डिफाल्टरों ने लूट की और भाग निकले।’’ 

 

उन्होंने दावा किया, ‘‘मोदी सरकार में बैंकों का डूबा कर्ज (बैड लोन) 317 फीसदी बढ़ गया। 2014-15 में यह 26,112 करोड़ रुपये था और यह 2017-18 में 1,09,076 करोड़ रुपये हो गया।’’ सुरजेवाला ने कहा, ‘‘सभी बैंकों में एनपीए 230 फीसदी बढ़ गया। यह मार्च, 2014 में 2,51,054 करोड़ रुपये था जो दिसंबर, 2017 में बढ़कर 8,31,141 करोड़ रुपये हो गया।’’।उन्होंने कहा, ‘‘एनडीए का नाम अब एनपीए कर दिया जाना चाहिए।’’ 

प्रमुख खबरें

प्याज निर्यात से प्रतिबंध हटाने से पहले निर्वाचन आयोग की अनुमति ली गई : सूत्र

रूसी हमले में यूक्रेन का गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त, भागने को मजबूर हुए ग्रामीण

Gurugram में व्हाट्सएप के जरिए देहव्यापार गिरोह चलाने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

Summer Season: ग्रीन टी गर्मियों में आपके मूड और एनर्जी के लेवल को कैसे बढ़ाती है, इम्यूनिटी होगी स्ट्रांग