असम से 24 बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजा गया : हिमंत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 03, 2025

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को 24 घुसपैठियों को वापस भेज दिया गया।

शर्मा ने व्यंग्यात्मक लहजे में, वापस भेजे गए घुसपैठियों को ‘सुखद यात्रा’ की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने वापस भेजे गए बांग्लादेशियों की तस्वीर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया और तंज कसते हुए कहा, ‘‘ बेचारे लोग भटक गए थे। हमने उन्हें रास्ता दिखाया और घर भेज दिया।’’

उन्होंने कहा,‘‘अक्सर कुछ लोग भूल जाते हैं कि उनका निवास कहां है और वे भटक कर सीमा के इस ओर आ जाते हैं। लेकिन एक दयालु राष्ट्र होने के नाते, हम उन्हें वापस भेज देते हैं।’’

शर्मा ने कहा कि दिन में 24 बांग्लादेशियों को वापस भेज दिया गया है। असम पुलिस ने बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे अवैध प्रवासियों, विशेषकर बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ राज्यव्यापी कार्रवाई शुरू की है।

पिछले वर्ष पड़ोसी देश में अशांति फैलने के बाद से पूर्वोत्तर में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। हाल के महीनों में असम से 450 कथित घुसपैठियों को वापस भेजा गया है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची