छत्तीसगढ़ में कोरोना के 2472 नये मामले, पांच और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2020

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2472 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,55,987 हो गई है। राज्य में शुक्रवार को 557 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1982 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पांच लोगों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज संक्रमण के 2472 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 244, दुर्ग से 132, राजनांदगांव से 113, बालोद से 27, बेमेतरा से 13, कबीरधाम से 60, धमतरी से 89, बलौदाबाजार से 98, महासमुंद से 91, गरियाबंद से 18, बिलासपुर से 142, रायगढ़ से 241, कोरबा से 210, जांजगीर-चांपा से 204, मुंगेली से 46, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से सात, सरगुजा से 36, कोरिया से 55, सूरजपुर से 60, बलरामपुर से 48, जशपुर से 28, बस्तर से 121, कोंडागांव से 90, दंतेवाड़ा से 82, सुकमा से 52, कांकेर से 51, नारायणपुर से 15 तथा बीजापुर से 99 मरीज शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1,55,987 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 2819 नए मामले, अब तक 1.23 लाख से अधिक मरीज हो चुके हैं ठीक

1,26,869 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 27,693 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 1425 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 38,763 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 511 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

Haryana: डैमेज कंट्रोल में जुटे मनोहर लाल खट्टर, कहा- हमारे संपर्क में कई विधायक, अनिल विज का कंग्रेस पर निशाना

Ranveer Singh और Deepika Padukone के रिश्ते में आई दरार? जानें इंस्टाग्राम से शादी की तस्वीरें हटाने के पीछे की असली वजह

बठिंडा से बीजेपी उम्मीदवार IAS परमपाल कौर के चुनाव लड़ने में फंसा पेंच, पंजाब सरकार ने रद्द किया VRS

साउथ इंडिया में रहने वाले अफ्रीकन तो पूर्व के लोग चीनी जैसे दिखते है... सैम पित्रोदा का नया बयान, भाजपा हुई हमलावर