छत्तीसगढ़ में कोरोना के 2,619 नये मामले, नौ और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2020

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,619 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में अबतक कोविड-19 की चपेट में आए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,47,866 हो गई है। राज्य में मंगलवार को 423 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1,918 संक्रमितों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित नौ और लोगों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज संक्रमण के 2,619 नए मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 339, दुर्ग से 195, राजनांदगांव से 146, बालोद से 80, बेमेतरा से 34, कबीरधाम से 68, धमतरी से 80, बलौदाबाजार से 69, महासमुंद से 94, गरियाबंद से 30, बिलासपुर से 146, रायगढ़ से 189, कोरबा से 202, जांजगीर-चांपा से 195, मुंगेली से 29, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 27, सरगुजा से 94, कोरिया से 54, सूरजपुर से 58, बलरामपुर से 43, जशपुर से 22, बस्तर से 101, कोंडागांव से 55, दंतेवाड़ा से 68, सुकमा से 42, कांकेर से 91, नारायणपुर से नौ, बीजापुर से 55 तथा अन्य राज्य से चार मरीज शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 2875 नये मामले, सात और लोगों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1,47,866 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 1,19,350 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 27,210 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 1306 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 37,999 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 499 लोगों की मौत हुई है।


प्रमुख खबरें

Karnataka में कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती की चाकू मारकर हत्या

Congress मुसलमानों की तरफदारी करती है, Modi किसी से भेदभाव नहीं करते : Giriraj Singh

प्रधानमंत्री सिर्फ मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करते हैं, महंगाई पर चुप रहते हैं: Tejashwi

छोटे हथियारों की निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए India से बातचीत जारी : Sri Lanka के विदेश मंत्री