ओड़िशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 263 नये मामले, चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2020

भुवनेश्वर। ओड़िशा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 263 नये मामले सामने आये जिसके बाद में प्रदेश में संक्रमितों की कुल सख्या बढ. कर 3,27,542 हो गयी है। इसके साथ ही प्रदेश में चार और लोगों की मौत के साथ महामारी में मरने वालों की कुल संख्या 1,850 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के 30 में से 22 जिलों में 263 नये मामले सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 151 मामले विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से आये हैं जबकि शेष 112 संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अंगुल जिले में सर्वाधिक 45 नये मामले सामने आये हैं। इसके बाद सुदरगढ़ में 41 और कटक में 29 नये मामले मिले हैं। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के आठ जिलों में संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘यह बताते हुये अफसोस हो रहा है कि अस्पतालों में इलाज के दौरान चार संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी है। विभाग ने बताया कि चार में से दो की मौत खुर्दा जिले में हुयी जबिक सुंदरगढ़ एवं कालाहांडी जिलों में एक एक संक्रमित की मौत हो गयी। ओड़िशा में फिलहाल 2991 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 3,22,648 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Araria Lok Sabha Seat: लगातार दूसरी बार खिलेगा कमल या रंग लाएगा राजद का MY समीकरण

तमिलनाडु में चलती ट्रेन से गिरी गर्भवती महिला की मौत

पाकिस्तान में हुआ बड़ा सड़क हादसा, सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, 20 यात्रिओं की मौत

भारत दौरे पर आएगी दक्षिण अफ्रीका टीम, भारतीय महिला टीम खेलेगी टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज