ईरान से लाए गए 277 लोगों को आर्मी वेलनेस फेसिलिटी ले जाया गया, जांच के बाद जा सकेंगे घर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2020

जयपुर। कोरोना वायरस प्रभावित ईरान से लाए गए 277 लोगों का समूह बुधवार को तड़के राजस्थान के जोधपुर हवाईअड्डा पहुंचा। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि ईरान से लाए गए लोगों में अधिकतर तीर्थयात्री हैं। उन्होंने बताया कि ईरान से इन लोगों के यहां पहुंचने के बाद उनकी प्रारंभिक जांच की गई जिसके बाद उन्हें जोधपुर सैन्य स्टेशन में स्थापित ‘आर्मी वेलनेस फेसिलिटी’ ले जाया गया। ईरान कोरोना वायरस के घातक संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सेना ने राजस्थान राज्य चिकित्सकीय प्राधिकारियों और नागरिक प्रशासन के समन्वय से पर्याप्त चिकित्सकीय एवं प्रशासनिक प्रबंध किए हैं ताकि ईरान से लाए गए लोगों को यहां रहने में कोई दिक्कत न हो और उन्हें रोग से लड़ने के लिए चिकित्सकीय मदद दी जा सके।  

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रहा इजाफा, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 569 हुई 

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि ईरान से लाए गए 273 लोग तीर्थयात्री हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों में 149 महिलाएं और लड़कियां हैं। प्रवक्ता ने बताया कि ‘आर्मी वेलनेस फेसिलिटी’ में सेना के चिकित्सकों की एक समर्पित टीम है जो ईरान से लाए गए लोगों के यहां रहने के दौरान उनके स्वास्थ्य संबंधी पैमानों पर लगातार नजर रखेगी।

इसे भी देखें : 21 दिन के लिए India Lockdown, Modi बोले इसे Curfew ही समझें 

प्रमुख खबरें

IPL की मेजबानी जारी रखेगा Chinnaswamy Stadium: DK Shivakumar

कहीं आप भी असली समझकर केमिकल पॉलिश खजूर खा रहे हैं, इस तरह से करें असली-नकली की पहचान

यात्रियों को बड़ी राहत, IndiGo ने कैंसलेशन और रीशेड्यूलिंग पर दी पूरी छूट, 1,650 से ज्यादा उड़ानें शुरू

इंडिगो संकट पर Akhilesh Yadav का केंद्र सरकार पर हमला