Delhi में corona virus संक्रमण के 293 नए मामले सामने आये, दो और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2023

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 293 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 18.53 प्रतिशत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 26,532 हो गई है। इससे पहले रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 429 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 16.09 प्रतिशत रही थी। जबकि, शनिवार को कोविड-19 के 416 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 14.37 प्रतिशत रही थी।

इसे भी पढ़ें: Ajit Pawar का PM को समर्थन, बोले- डिग्री नहीं, अपने करिश्मे की वजह से 2014 में जीते थे मोदी

देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच दिल्ली में नए कोविड मामलों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखी गई। नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,11,034 हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड मामलों में वृद्धि पर नजर रख रही है और किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।

प्रमुख खबरें

संसद में हंगामा करने को लेकर विपक्ष पर भड़के चिराग पासवान, दे दी यह बड़ी नसीहत

Winter में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से साड़ी स्टाइल करने का इंस्पिरेशन लें, हर कोई करेगा तारीफ

बड़ी कंपनी के सामने केंद्र सरकार कैसे हो जाती है लाचार

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने नाथन लियोन, ग्लेन मैकग्राथ को छोड़ा पीछे