महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2949 नए मामले, 60 और मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2020

मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 2949 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,83,365 हो गई है, जबकि 4600 से अधिक रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने एक बयान में कहा कि एक दिन में 60 लोगों की मौत के साथ राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 48,269 हो गई है। विभाग ने बताया कि 4610 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे अभी तक 17,61,615 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। राज्य में एक दिन में सर्वाधिक नए मामले मुंबई में 477 दर्ज किए गए, जबकि नागपुर निगम क्षेत्र में संक्रमण के 242 मामले सामने आए। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पालघर में आवारा कुत्तों के काटने के मामलों में हुई भारी वृद्धि, एक महीने में करीब 100 लोगों को काटा

बयान में बताया गया कि पुणे में 216 नये मामले दर्ज किए गए। सोमवार को हुई कुल मौतों में से सात मुंबई महानगर में, नासिक और नागपुर शहरों में क्रमश: छह और पांच व्यक्तियों की मौत शामिल है। कुल नये मामलों में मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में 925 मामले आए। मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में अभी तक 6,49,847मामले आए हैं और 18,738 लोगों की मौत हुई है। देश की वित्तीय राजधानी में अभी तक संक्रमण के 2,91,113 मामले आए हैं और 10,984 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 93.54 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.56 फीसदी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 72,383 है।

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई