Covid-19 के संकट के बीच आईएसएस के लिए रवाना होंगे 3 अंतरिक्ष यात्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2020

अल्माटी (कजाखस्तान)।  धरती पर कोरोना वायरस महामारी फैलने के बीच तीन अंतरिक्ष यात्रियों का एक दल बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना होगा। रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस के अनातोली इवानिशिन और इवान वागनर तथा अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के क्रिस कैसीडी का अंतरिक्ष यान कजाखस्तान स्थित रूस के बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से अंतरराष्ट्रीय समयानुसार आठ बज कर पांच मिनट पर रवाना होगा। कोविड-19 महामारी फैलने के कारण यान के प्रक्षेपण के समय में कुछ बदलाव किया गया था।

इसे भी पढ़ें: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 15 लाख से अधिक हुई

सामान्य परिस्थितियों में यान के प्रक्षेपण से पहले अंतरिक्ष यात्री मीडिया से मुखातिब होते हैंऔर उन्हें परिजनों द्वारा शुभेच्छा समेत विदाई दी जाती है। वर्तमान परिस्थिति में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका के चलते यात्रा पर लगाए गए प्रतिबंध के कारण ऐसा कुछ भी नहीं हो सकेगा। हालांकि अंतरिक्ष यात्रियों ने बुधवार को हुए संवाददाता सम्मेलन में ईमेल के जरिये पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। कैसीडी ने यह माना कि उनके साथ आइएसएस पर जा रहे अन्यअंतरिक्ष यात्रियों को भी यात्रा से पहले अपने परिजनों से न मिल पाने का मलाल है। कैसीडी ने यह भी कहा कि वे समझ सकते हैं कि बाकी विश्व भी महामारी के संकट से जूझ रहा है।

प्रमुख खबरें

Afghanistan Flood: अफगानिस्तान में भारी बारिश के चलते बाढ़, 50 लोगों की मौत

भाजपा नीत केंद्र सरकार का कार्यकाल जल्द ही समाप्त हो जाएगा : Abhishek Banerjee

Kerala: भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने 19, 20 मई के लिए कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया

West Bengal में BJP नेता Pawan Singh ने TMC पर लगाया लोगों को डराने, धमकाने का आरोप