Prabhasakshi NewsRoom: पंजाब में पुलिस स्टेशन पर हमला कर भागने वाले खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के 3 आतंकी UP में कर दिये गये ढेर

By नीरज कुमार दुबे | Dec 23, 2024

पंजाब में खालिस्तानी तत्वों और कट्टरपंथियों की ओर से कानून व्यवस्था को सीधे चुनौती देने की घटनाएं बढ़ रही हैं हालांकि ऐसे तत्वों से सख्ती से निबटा भी जा रहा है। हम आपको बता दें कि हाल ही में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल पर स्वर्ण मंदिर के बाहर गोली चलाने का प्रयास हुआ। पिछले लगभग सप्ताह भर में पंजाब के तीन पुलिस स्टेशनों पर संदिग्ध हमले किये गये। यह सब दर्शा रहा है कि आतंकी और उग्रवादी तत्व फिर से सक्रिय हो गये हैं लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि देश अब किसी भी तरह के आतंक और उग्रवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर चल रहा है। पंजाब में एक पुलिस चौकी पर हमला करने वाले तीन आतंकवादियों का मुठभेड़ में ढेर होना इस बात का प्रमाण है कि जो कानून को चुनौती देगा वो धरती से बाहर कर दिया जायेगा।


हम आपको बता दें कि पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में संलिप्त तीन संदिग्ध आतंकवादी सोमवार को पीलीभीत में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने इसे पाकिस्तान प्रायोजित ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ मॉड्यूल के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी करार दिया। हम आपको बता दें कि अपराधियों की पहचान गुरदासपुर के निवासी गुरविंदर (25), वीरेंदर सिंह (23) और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) रूप में हुई है। यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पूरनपुर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई।


उत्तर प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि तीनों गुरदासपुर में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में संलिप्त थे। उन्होंने कहा, ‘‘मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया।’’ अमिताभ यश ने बताया कि इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उनके पास से दो एके-47 राइफल और दो ग्लॉक पिस्तौल तथा कई कारतूस बरामद किए गए हैं।


इस बीच, पंजाब पुलिस प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘पाकिस्तान प्रायोजित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल हुई। उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस के एक संयुक्त अभियान में संगठन के तीन सदस्य मारे गए, जिन्होंने पुलिस दल पर गोलीबारी की।’’ उन्होंने कहा कि यह आतंकी मॉड्यूल पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमलों में संलिप्त है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि पूरे आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने के लिए जांच जारी है।


हम आपको याद दिला दें कि गुरदासपुर जिले में वडाला बांगर पुलिस चौकी के बाहर विस्फोट जैसी आवाज सुनाई देने से इलाके में दहशत फैल गई थी। एक सप्ताह के भीतर यह तीसरी ऐसी घटना थी। इससे पहले 17 दिसंबर को अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में धमाका हुआ था। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। इसके अलावा गुरदासपुर में बख्शीवाल पुलिस चौकी के बाहर भी संदिग्ध विस्फोट हुआ था। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक असत्यापित ‘पोस्ट’ में आतंकवादी संगठन ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। 


हम आपको बता दें कि इन घटनाओं के बाद चंडीगढ़ में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीजीपी ने "हमले" के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के वास्ते तकनीकी और खुफिया तंत्र, दोनों का इस्तेमाल करने की आवश्यकता पर जोर दिया था।

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई